[t4b-ticker]

बीकानेर संभाग में एक और महिला आई कोरोना पॉजिटिव

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जि़ले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब भादरा के गाँव शेरड़ा की महिला आई की रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। पता चला है ये महिला गुजरात के के सूरत से 5-6 दिन पहले आयी थी। 3 दिन पहले सैंपल लिया गया था, जिसकी आज रिपोर्ट आई है। प्रशासन और पुलिस ने शेरड़ा में भी की कफऱ््यू लगाने तैयारी की।

Join Whatsapp