Gold Silver

अंतर्राज्यीज नकबजनी गैंग का एक और शातिर गिरफ्तार, तीन आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो सितंबर 2022 को रोड़ा गांव में बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों के रुपए के आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में नोखा पुलिस ने एक और अंतर्राज्यीज गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो कि शातिर नकबजन है। पुलिस के अनुसार पांच माह से फरार चल रहे पंजाब निवासी सज्जन कुमार पुत्र हंसराज उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी से प्रकरण में चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गए है। आरोपी आले दर्जे का शातिर नकबजन है जिसके विरुद्ध राजस्थान व पंजाब के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। पुलिस के अनुसार रोड़ा गांव की नकबजनी घटना में सज्जन कुमार से पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें पंजाब निवासी राकेश कुमार अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। राकेश शर्मा से भी पुलिस ने चोरी किये आभूषण बरामद किय है। इससे पूर्व श्रीगंगानगर निवासी सुभाष मेघवाल व हनुमानगढ़ निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण व चोरी में उपयोग ली गई कार को बरामद किया। ये दोनों आरोपी अभी जेल में है।

Join Whatsapp 26