
एक और चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बंद मकान के ताले तोड़ दिया था वारदात को अंजाम







खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर पुलिस भी एक्शन मोड में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। अब नयाशहर पुलिस ने चोरी की वारदात में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चार नवंबर को आशीष बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़कर घर से 40 ग्राम सोने की चैन, एक लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटैज खंगाले और संदिग्ध को चिन्हित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जम्भेश्वर नगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया। जिससे पुलिस ने चोरी किए रुपए बरामद किए है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।


