Gold Silver

आरटीयू प्रोफेसर के खिलाफ एक और छात्रा ने दी शिकायत यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, बर्खास्त करने की मांग पर धरना

कोटा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ एक और छात्रा ने पुलिस में शिकायत दी है। छात्रा ने फेल करने और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव का आरोप लगाया है।

इस बीच, यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं ने गुरुवार को बैनर-पोस्टर लेकर कैंपस में प्रदर्शन किया। प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी की। उसे बर्खास्त किए जाने की मांग हो रही है। इसको लेकर छात्रों ने धरना भी दिया।

वहीं, बुधवार देररात आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार और बिचौलिए स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अर्पित ही लड़कियों काे पास कराने का झांसा देकर प्रोफेसर से मिलने को कहता था।

उधर, इन बस विवादों के बीच एक ऑडियो सामने आया है। इसमें प्रोफेसर गिरीश B.Tech.फाइनल की एक स्टूडेंट से बातचीत करते हुए सुना जा रहा है। ऑडियो में प्रोफेसर स्टूडेंट को जीताने का दावा करते हुए कह रहा है कि मस्त रहे, जाने-अंजाने में तेरा काम कर ही देता हूं। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो अगस्त में हुए छात्रसंघ चुनाव के दौरान का है।

असल में आरोपी प्रोफेसर यूनिवर्सिटी एग्जाम में पास करने और अच्छे नंबरों की एवज में छात्राओं पर फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाता था। इसमें अर्पित उसकी मदद करता था। प्रोफेसर की ओर से वही लड़कियों से बात करता था। प्रोफेसर की यह घिनौनी करतूत उजागर होने के बाद अब एक और छात्रा बुधवार को दादाबाड़ी थाने पहुंची और शिकायत दी।

अपनी शिकायत में इस छात्रा ने भी फेल करने और फिजिकल रिलेशन बनाने के दबाव का आरोप लगाया है। यह छात्रा भी बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। पुलिस ने पूर्व में छात्रा की ओर से दी रिपोर्ट में ही नई शिकायत को मर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत देने वाली छात्राओं के बयान भी लिए जा चुके हैं।

आरोप प्रोफेसर मूलरूप से श्रीगंगानगर का रहने वाला है। वर्तमान में कोटा कर बसंत विहार थाना दादाबाड़ी में रहता है। लंबे समय से RTU में पोस्टेड है, जबकि उसका बिचौलिया अर्पित महावीर नगर-II का रहने वाला है।

Join Whatsapp 26