एक और मुसीबत:चंडीगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत पर सलमान-अलवीरा को समन भेजा

एक और मुसीबत:चंडीगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत पर सलमान-अलवीरा को समन भेजा

चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, उनकी बहन अलवीरा और सलमान के फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन से जुड़े 7 अन्य लोगों को धोखाधड़ी के मामले में तलब किया है। चंडीगढ़ के SP केतन बंसल ने कहा कि जवाब देने के लिए 13 जुलाई तक का समय दिया गया है। अगर कोई भी दोषी है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

चंडीगढ़ के कारोबारी अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमने बीइंग ह्यूमन का शोरूम मनीमाजरा इलाके में खोला। बाद में हमें सामान की सप्लाई बंद कर दी गई। बीइंग ह्यूमन ने हमारी शिकायत पर कोई भी जवाब नहीं दिया। हमारे शो रूम में सभी प्रोडक्ट इसी ब्रांड के थे।

2018 में खोला था शो रूम
अरुण ने बताया कि उन्होंने पुलिस को बिग बॉस का सलमान का वीडियो भी दिखाया है, जिसमें वे खुद कह रहे हैं कि हमने चंडीगढ़ में एक ज्वैलरी शो रूम खोला है। उन्होंने सलमान के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। कहा कि सलमान खान के भरोसे पर हमने 2018 में 3 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया और शो रूम खोला। सलमान को खुद शो रूम की ओपनिंग में आना था, पर व्यस्तता के कारण उन्होंने अलवीरा के पति आयुष शर्मा को भेज दिया।

अरुण ने बताया कि स्टाइल क्यूटेंट ज्लैवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए हमें फ्रेंचाइजी देते वक्त वादा किया गया था कि पूरी मदद की जाएगी और प्रोडक्ट भी दिए जाएंगे। हमारा इस कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी हुआ था। पर हमें मदद नहीं की गई। पर लंबे समय से इस कंपनी का ऑफिस और वेबसाइट बंद है। इसके बाद हमने इस कंपनी और सलमान खान के खिलाफ एक्शन की शिकायत की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |