
खिंयेरा के एक और खिलाड़ी ने दिखाई अपनी प्रतिभा, नेशनल गेम के लिए राजस्थान टीम का करेगा प्रतिनिधित्व







खुलासा न्यूज बीकानेर। मां गायत्री स्कूल खिंयेरा के एक ओर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पचरम लहराया है। विनोद भादू पुत्र खिराजराम भादू का खो-खो खेल में नेशनल स्तर पर फाइनल सलेक्शन हुआ है। विनोद 19 वर्ष खो-खो छात्र वर्ग में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। नेशनल स्तर का टूर्नामेंट 30 अप्रैल से पांच मई तक छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होंगे। जिसमें राजस्थान की टीम भाग लेंगी। विनोद के इस सलेक्शन के साथ खेल जगह व गांव में खुशी की लहर है।

