
जिले में एक और हत्या, युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के मलकीसर गांव के पास एक युवक की रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक महज तीस साल का है और उसके शरीर पर चोट के अनेक निशान देखे गए हैं। अब लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र बावरी नाम का युवक मलकीसर गांव के पास देर रात घूम रहा था। उसकी हरकतों को संदिग्ध मानते हुए कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। लाठियों से उसकी इतनी पिटाई हुई कि वो घायल हो गया। बाद में तडफ़ते हुए उसने वहीं दम तोड़ दिया। मंगलवार तडक़े इस बारे में लूणकरनसर पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे। अब पुलिस पूछताछ के बाद युवकों की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से लूणकरनसर सीओ और थानाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
घूम रहा था या अपहरण हुआ
पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि राजेंद्र बावरी रात दो बजे इस चक में क्यों घूम रहा था? आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि उसे जबरन घर से उठाकर लाया गया। चक में लाकर उसकी हत्या की गई। उसके संदिग्ध हालत में घूमने का आरोप गलत बताते हुए अपहरण करके हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामला दर्ज कर रही है।


