
बीकानेर रेंज आईजी का एक और नवाचार, अपराध मुक्त गांवों के प्रतिनिधियों का किया सम्मान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने एक और नवाचार करते हुए अपराध मुक्त गांवों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस दौरान संभाग के संभाग के अपराध मुक्त गांवों के 25 प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर आईजी आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजश्वनी गौतम ने प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। आईजी ने कहा कि पुलिस का यही प्रयास है कि ऐसे अपराध मुक्त और भी गांव बने। उन्होंने कहा कि ऐसे भी कई गांव है जिसमें लोग आपसी समझाईश के साथ विवाद या किसी मामले को थानों तक नहीं पहुंचने देते। आपसी समझाईश के साथ मामलों में समझौता कर लेते है। जहां सब मिलजुल कर रहते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |