
बीकानेर में एक और बढ़ा थाना , ये एरिया होंगे इस थाने के अधीन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के रणजीतपुरा में पुलिस चौकी को क्रमोन्नत करके पुलिस थाना बना दिया गया है। थाना अपना काम पहले ही शुरू कर चुका है लेकिन बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और पुलिस अधीक्षक ने थाने और नए उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि नव स्वीकृत थाने में पुलिस के 30 जवान और थानाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके क्रियाशील होने से सीमावर्ती क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी। रणजीतपुरा चौकी पूर्व में बज्जू पुलिस थाने के अधीन थी।
नव स्वीकृत पुलिस थाना रणजीतपुरा में बज्जू पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों के 31 गांव इसके अधीन होंगे। इनमें भूरासर, मगनवाला, मीरनवाला, करनीसर, जग्गासर, तंवरवाला, बिजेरी, भिंयावाला, डेरिया, मूसेवाला, कबरेवाला, अनेवाला, सांचू, नाईचेवाला, अखूसर, छिला कश्मीर, कांधरली, बरसलपुर, सदोलाई, केहरली, चारणवाला, गज्जेवाला, रावलोतान का बेरा, विकेंद्री, रणजीतपुरा, फतूवाला, नसुमा, गुलाम वाला, राववाला, गोकुल, दंडकला ग्राम सम्मिलित हैं।


