
नयाशहर थाना इलाके में फिर चोरी की वारदात, एक सप्ताह में आधा दर्जन चोरी







नयाशहर थाना इलाके में फिर चोरी की वारदात, एक सप्ताह में आधा दर्जन चोरी
बीकानेर। नया शहर पुलिस थाना इलाके में वारदातों का सिलसिला जारी है। कभी चोरी तो कभी चैन स्नैचिंग। इस इलाके में एक सप्ताह में ही आधा दर्जन वारदातें हो चुकी है। इस बार बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आशीष विश्नोई के घर में चोरी हो गई। इस सम्बंध में आशीष विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। याचक ने बताया कि, 4 नवम्बर की रात को ताला तोडक़र चोर घर में घुसे और 40 ग्राम सोने की चैन, एक लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में तीसरी चोरी की हो गई। पहले रामदेव पार्क के पास सुशील कुमार पुरोहित के घर से लाखों का माल चोरी हुआ। फिर, नत्थुसर बास में देवकिशन सोनी के घर से करीब 10 लाख का सोना चोरी हो गया।

