एक और अवैध गैस रिफिलिंग का भांडाफोड़, शहर में यहां अवैध तरीके से भरे जा रहे थे गैस सिलेंडर

एक और अवैध गैस रिफिलिंग का भांडाफोड़, शहर में यहां अवैध तरीके से भरे जा रहे थे गैस सिलेंडर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने रसद विभाग के सहयोग से एक और अवैध गैस रिफिलिंग का भांडाफोड़ करते हुए कार्रवाई की है। दरअसल इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत सोमवार को गैस रिफिलिंग की सूचना के आधार पर पुलिस ने रसद विभाग के साथ मिलकर करणी नगर इंडस्ट्रीयल एरिया रोड नंबर 01 फेज 02 जगदम्बा मशीन भंडार के सामने स्वास्थ्य सेेवा क्लिनिक में दबिश दी। इस दौरान 10 घरेलू सिलेंडर, एक व्यवसायिक गैस सिलेंडर एवं तीन गैस रिफिलिंग करने वाली मशीन मिली। जिनके द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था जो एलपीजी ऑर्डर 2000 का स्पष्ट उल्लंघन है। मौके से जिला रसद अधिकारी द्वारा गैस सिलेंडर, मशीन व अन्य सामान जब्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |