व्यापारियों को धमका कर रंगदारी वसूलन वाले गैंगस्टर का एक और गुर्गा गिरफ्तार

व्यापारियों को धमका कर रंगदारी वसूलन वाले गैंगस्टर का एक और गुर्गा गिरफ्तार

 

बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ व्यापारियों को धमका कर रंगदारी वसूलने वाले गैंगस्टर के एक और हवाला कारोबारी (एजेंट) को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस एवं एटीएस ने दबोच लिया है। दो दिन में दो हवाला कारोबारियों को पकड़ा जा चुका है। इन दोनों आरोपियों को एटीएस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची के लिए सोमवार देर शाम को रवाना हो गई। इससे पहले रविवार शाम को हेमासर हाल रांची निवासी सुनील ब्राह्मण को गिरफ्तार किया था।

श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि झारखंड के रांची से डीवाईएसपी एनके महतो व

और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार हवाला एजेंट सुनील से कालूबास निवासी आनंद पुत्र आशाराम पारीक से तार जुड़े होने पर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के रांची के कुख्यात बदमाश अमन श्रीवास्तव से नजदीकी संबंध हैं। दोनों आरोपी सुनील व आनंद को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एटीएस रांची के लिए रवाना हो गई है।

दो दिन पहले ही आया था आनंद

श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ ने बताया कि सुनील सप्ताहभर पहले अपने गांव हेमासर आया था और आनंद दो दिन

एटीएस की सूचना पर श्रीडूंगगरढ़ पुलिस और डीएसटी ने मशक्कत कर आरोपियों को पकड़ा।

रांची, दिल्ली और बेंगलूरु से जुड़े हैं तार

एसएचओ शिवरान ने बताया कि कुख्यात बदमाश अमन श्रीवास्तव व्यापारियों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूलता है। बदमाश के डर से कोई व्यापारी पुलिस में शिकायत तक नहीं करता। ऐसे में एटीएस ने है।

पुलिस की जांच में कुख्यात बदमाश के गुर्गों के व्यापारियों को धमका कर लाखों रुपए ऐंठने का पता चला। एटीएस ने हाल ही में सिद्धार्थ साहू को 28 लाख 88 हजार रुपए के साथ पकड़ा। तब सिद्धार्थ ने यह रुपए सुनील के मार्फत अमन को भिजवाने बात बताई। पुलिस ने सुनील को पकड़ा तो दिल्ली कारोबारी हाल श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी आनंद पारीक का पता चला। पुलिस ने अब आनंद को पकड़ा है। आनंद से बेंगलुरु के एजेंट का पता चला है।

यो

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |