Gold Silver

बीकानेर/ पारदी गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 90 लाख रुपए के आभूषण की नकबजनी की वारदात में संलिप्त पादरी गैंग का एक और गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में मुल्जि को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सागर चौहान पुत्र राजेश चौहान जाति पारदी उम्र 19 साल निवासी लिमगांव सिरड़ी पुलिस थाना श्रीरामपुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र हाल हड्डी मिल के पास पुलिस थाना केंट जिला गुना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। टीम के विरेन्द्रपाल सिंह मय टीम ने गुना मध्यप्रदेश पहुंचकर मुल्जिम सागर की गिरफ्तारी हेतु रैकी कर दस्तयाब कर बीकानेर लेकर आए।

Join Whatsapp 26