Gold Silver

इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए बढऩे का झांसा देने का एक और एफआईआर दर्ज

बीकानेर। बीकानेर में सोसायटी बनाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के दो और मामला दर्ज हो गये है। पहले से जिस रामसा पीर सोसायटी पर पहले मामला दर्ज कराया गया था, उसी पर दो और एफआईआर इस्तगासे से हो गई है। पूर्व में धोखाधड़ी के तीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं।
अब परदेशियों की बगेची के पास रहने वाले निखिल सोनी पुत्र ज्ञान प्रकाश सोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। 28 वर्षीय निखिल का आरोप है कि रामसा पीर सोसायटी में रुपए और सोने चांदी में इन्वेस्ट करने पर जल्दी फायदा होगा। ऐसे में निखिल ने कैलाश सोनी, इंद्रचंद सोनी, सुनील सोनी, बसन्त सोनी, विकास सोनी और तारा सोनी पर ठगी करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि 74 ग्राम सोना और बीस हजार रुपए नकद लिए थे, जो वापस नहीं दिए। उधर, हरीकिशन सोनी ने भी एक मामला दर्ज कराते हुए कैलाश सोनी, इंद्रचंद सोनी, सुनील सोनी, बसन्त सोनी, विकास सोनी और तारा सोनी पर रुपए लेने की शिकायत दी है। जेल रोड रहने वाले हरिकिशन ने पुलिस को बताया कि उससे तीन लाख एक हजार चार सौ रुपए लिए गए, जो वापस नहीं दिए गए। साथ ही 75 ग्राम सोना भी हड़प लिया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और इस परिवार पर अब तक पांच अलग-अलग मामले दर्ज हो चुके हैं।

Join Whatsapp 26