Gold Silver

बाफना स्कूल का एक और शेक्षिक नवाचार जिला उद्योग रहेगा भागीदार

जिसके तहत बाफना स्कूल के नवाचारों में संघ भागीदार बनेगा। इसको लेकरसंघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया व स्कूल के सीईओ डॉ परमजीत सिंह वोरा के बीच सहमति हुई है कि कॉमर्स तथा उद्यमिता विषय के विद्यार्थियों के लिए होने वाली सभी गतिविधियों में बीकानेर जिला उद्योग संघ एक सहभागी के रूप में बाफना स्कूल के साथ रहेगा। इस हेतु दोनों संस्थाओं के बीच में लिखित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।उन्होंने बताया कि बाफना स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए मशहूर है। इसमें भी मुख्य रूप से कॉमर्स के अपने विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के एडवांस एक्स्पोजऱ देता रहता है जिसमें बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट, इंडस्ट्री विजिट, व्यवसायी, उद्योगपति तथा प्रोफेशनल्स के व्याख्यान, अकाउंटेंसी में टैली, जीएसटी की क्लासेस इत्यादि पर गतिविधियां आयोजित करता रहता है जिससे बाफना स्कूल के विद्यार्थी समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा कहा कि विद्यार्थियों को और अधिक एक्सपोजर देने तथा उनमें वैश्विक स्तर के आत्मविश्वास को जगाने के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ और बाफना स्कूल आगामी दिनों में मिलकर अनेक शैक्षणिक गतिविधियों पर कार्य करेंगे।

Join Whatsapp 26