
बीकानेर में कोरोना से एक और मौत, अब तक 548 पॉजिटिव





बीकानेर। कोरोना अब विकराल होता जा रहा है। पीबीएम अस्पताल में कोरोना से एक और महिला की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिंता इस बात से अब बढ़ती जा रही है कि पिछले 20 दिनों में चार मौतें ऐसी हुई है जो मरने के बाद पॉजिटिव पाई गई है। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि सर्वोदय बस्ती पंडित धर्मकांटे के पास रहने वाली मैमुना (55) को सोमवार रात को पीबीएम अस्पताल के डी वार्ड में भर्ती किया गया, जिसकी देर रात को मौत हो गई। उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। महिला के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शव का सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाएगा। प्राचार्य डॉ. गौरी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशिलयिटी ब्लॉक के कोविड वार्ड में ११० मरीज भर्ती है, जिसमें से दो चूरू के मरीज हैं। पीबीएम से १११ मरीजों को किसान घर में बने कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है। चार मरीज ऑक्सीजन पर है।

