Gold Silver

बीकानेर में कोविड से एक और हुई मौत, कोविड टेस्ट अभी भी कम

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  एक वृद्ध की पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग में मौत हो गई। ये व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था और ठीक होने पर घर लौट गया था। घर पर कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बीकानेर में एक्टिव केस पिछले कुछ दिनों में हजार से कम होकर तीन डिजिट में आ गए हैं। गुरुवार को रिकवर रोगियों के बाद एक्टिव केस 848 रह गई है। गुरुवार को 80 रोगियों को कोरोना मुक्त माना गया। अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या अभी भी तीस से अधिक है। एक्टिव केस में अधिकांश घर पर ही इलाज ले रहे हैं।  हेल्थ डिपार्टमेंट अब गांवों में ज्यादा टेस्ट कर रहा है, जहां हकीकत में जांच की जरूरत ही नहीं है। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पॉजिटिविटी रेट को कम किया जा रहा है। वहीं बीकानेर के डिस्पेंसरी व पीबीएम अस्पताल में होने वाले हर चौथे व पांचवें रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

Join Whatsapp 26