
निलंबित रेंजर पर एक ओर मामला दर्ज, सहायक वनपाल ने लगाए गंभीर आरोप, शारीरिक संबंध बनाने के दबाब का आरोप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के रावतसर में निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर मील के खिलाफ बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वन विभाग में ही कार्यरत महिला सहायक वनपाल ने अश्लील हरकतें करने और अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। महिला ने रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी के खिलाफ 20 नवंबर को एक अन्य महिला ने रेप के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिस पर वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक ने क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीर मिल को निलंबित कर दिया था।
मामले में महिला वन विभाग कर्मचारी ने बताया है कि 2015 में रेंजर रणवीर मिल की रावतसर में पद स्थापना के साथ ही मेरे ऊपर बुरी नजर रखने लगा। इसी दौरान 11 अगस्त 2015 को रेंजर ने मुझे कार्यालय बुलाया, लेकिन रेंजर खुद कार्यालय में ना होकर कार्यालय के पास स्थित सरकारी निवास पर थे। जब रेंजर कार्यालय में नहीं मिले तो मुझे कार्यालय में इंतजार के दौरान कालूराम ने कहा कि रेंजर आपके घर पर बुला रहे हैं। जब मैं नहीं गई तो कालूराम ने कहा कि रेंजर नाराज हो रहे हैं। डर के मारे में रेंजर के आवास पर गई तो रेंजर अश्लील हरकतें करने लगा और महिला के विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगा। जिसके बाद महिला ने घर जाकर पति को इस बारे में बताया।
इस मामले में मैंने डिवीजन में मौखिक रूप से शिकायत की, तब डीएफओ ने कहा कि हमारे विभाग की बदनामी होगी। मैं एक-दो दिन में जाकर मामला सुलझा दूंगा। जिसके बाद रेंजर रणवीर मिलने आया और मेरे और मेरे पति से गलती मानकर माफी मांग ली। रेंजर ने तीन-चार महीने बाद पुरानी रंजिश रखते हुए मुझे परेशान करने लगा। मामले में महिला कर्मचारियों ने बताया कि जो महिलाकर्मी रेंजर की अवैध मांग पूरी करती है। उनका पदस्थापन अपने पास रखता है और उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचता है। रेंज की सभी साइडों से हरी लकड़ी कटवाकर अवैध वसूली करता है। महिला ने कहा कि अन्य महिला ने निर्भय होकर रेंजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी से मेरा मनोबल बढ़ गया और मैं भी रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहती हूं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपअधीक्षक महेंद्र कुमार मेघवंशी को सौंप दी है।


