
बीकानेर में चाइल्ड पोनोग्राफी का एक और मामला हुआ दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में चाइल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीते दिनों ही नयाशहर थाना क्षेत्र में एक साथ तीन मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद आज फिर शहर के मुक्ताप्रसाद थाने में ऐसा मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र मेंं एसपी से प्राप्त परिवाद पर मुक्ताप्रसाद के सेक्टर 14 में रहने वाले श्याम सुंदर सोनी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि साइबर टिपलाइन की रिपोर्ट एसपी कार्यालय से प्राप्त हुई। जिसमें दस्तावेज के अवलोकन के बार सामने आया कि आरोपी द्वारा चाईल्ड पोनोग्राफी अपलोड़ की गयी। इस सम्बंध में पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


