
‘इंडिया गठबंधन को एक और झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आप’





‘इंडिया गठबंधन को एक और झटका, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आप’
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगा है। नीतीश कुमार, ममता और अखिलेश के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह चंडीगढ़ और पंजाब में किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। आप पंजाब और चंडीगढ़ की 14 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल का वीडिया शेयर किया। वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि आप पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे पहले कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि आप आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राज्य में किसी भी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने भगवंत मान के इस दावे पर आज मोहर लगा दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत से निराशा का संकेत देते हुए आप ने गुरुवार को असम में तीन लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |