Gold Silver

भाजपा के एक और सांसद को मिली धमकी, कहा- इसका भी गेम बजाना पड़ेगा

भाजपा के एक और सांसद को मिली धमकी, कहा- इसका भी गेम बजाना पड़ेगा

बीकानेर,12 जून। बीते दिनों कंगना को जवान द्वारा थप्पड़ मारने के बाद अब भाजपा के एक और सांसद को गेम बजाने की धमकी मिली है। उदयपुर से भाजपा के सांसद मन्नालाल रावत को यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। यूट्यूब पर उनके एक इंटरव्यू के वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा है- इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा। इसको लेकर सांसद रावत ने एसपी को भी सूचना दी है। सोशल मीडिया पर यूट्यूब अकाउंट से एक कमेंट के जरिए रावत को धमकी दी गई है। इसमें लिखा है- कंगना रनौट की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बना कर गलती कर दी। यूजर ने लिखा है- बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है। जिसके बाद एजेंसिया जांच में जुट गयी है और यूट्यूब के यूजर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल (उदयपुर) विधायक बाबूलाल खराड़ी को भी 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Join Whatsapp 26