[t4b-ticker]

बीकानेर: नहर में फिर पानी की चोरी का प्रयास, किसानों ने गश्त लगाई तो भागे पानी चोर

बीकानेर: नहर में फिर पानी की चोरी का प्रयास, किसानों ने गश्त लगाई तो भागे पानी चोर

बीकानेर। सीएचडी नहर में रात्रि को फिर साइफन लगाकर पानी चोरी करने का प्रयास किसानों की सूझबूझ से विफल हो गया। किसानों के पहुंचने पर चोरी करने वाले साइफन लेकर मौके से भाग गए। इस संबंध में बुधवार को किसानों ने छत्तरगढ़ जल संसाधन खंड के अधीक्षण अभियंता श्रीफल मीणा के कार्यालय में पहुंचकर विरोध जताया। लगातार हो रही पानी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। भंवरलाल काजला, नानक राम ज्याणी, भीखा राम तर्ड, खींया राम कुम्हार, तोला राम खिलेरी, बृज लाल शर्मा, तुलसीराम शर्मा आदि ने बताया कि चलती नहर से साइफन लगाकर पानी चोरी करते हुए दो जनों को तीन दिन पूर्व पकड़ा था। उसी क्षेत्र के आसपास मंगलवार रात को भी साइफन लगाकर पानी चोरी का प्रयास किया गया।

हम रात को पहुंचे तो उन्होंने हमें देख लिया और साइफन लेकर भाग गए। उन्होंने लगातार पानी चोरी से टेल पर बने उनके खेतों में हुए नुकसान को भरपाई के लिए अतिरिक्त पानी देने की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता सांवरमल, हलका पटवारी को तत्काल प्रभाव से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित खेतों की गिरदावरी करने, पानी चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के आदेश दिए। वहीं इस संबंध में छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ पानी चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज हो गया है। रमजान खान और शौकत खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Join Whatsapp