Gold Silver

गहलोत विरोधी एक और नेता ने पायलट से हाथ मिलाया

जयपुर। कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच जारी तनातनी के बीच अब नए समीकरण बन रहे हैं। खेमेबंदी की इस सियासत में अब सचिन पायलट और हरीश चौधरी की नजदीकियां बढ़ रही हैं।दोनों के बीच 25 जनवरी को सियासी मुद्दों पर लंबी चर्चा हो चुकी है। पायलट के बंगले पर हुई इस मुलाकात को गहलोत विरोधी नेताओं के बीच नए सियासी गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है। पायलट और हरीश चौधरी के बीच पश्चिमी राजस्थान में सभाओं के कार्यक्रम को लेकर भी बात हुई है।हरीश चौधरी पहले सीएम के साथ थे, लेकिन कुछ मुद्दों पर पिछले कई महीनों से उनके रिश्तों में तल्खी आ चुकी है। हरीश ओबीसी आरक्षण सहित कई मामलों में खुलकर गहलोत के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। अब नाराजगी का स्तर काफी बढ़ चुका है। गहलोत से नाराजगी बढ़ने के साथ ही हरीश पायलट के नजदीक आए हैं। पिछले महीने भर में दोनों नेताओं के बीच कई बार लंबी चर्चाएं हो चुकी हैं।चौधरी ने पायलट से इन मुलाकातों को केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया है, लेकिन दोनों नेताओं के नजदीकी इसे नए सियासी गठबंधन से जोड़कर देख रहे हैं। सचिन जल्द बाड़मेर-जैसलमेर और जोधपुर जिलों में किसान सम्मेलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इन किसान सम्मेलनों में पायलट काे हरीश खेमे का साथ मिलना तय माना जा रहा है।

Join Whatsapp 26