
चाकूओं से हत्या करने का एक और आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल के सामने की है। जहां पर करीब दस दिन पहले युवक की चाकुओं से गोदकर तथा गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पहले पकड़े गए आरोपियों का ही साथी है और शहर के इंदिरा चौक इलाके का ही रहने वाला है। अब उससे वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
शहर के ेजवाहर नगर के रहने वाले बिल्डिंग मैटीरियल व्यावसायी विवेक शर्मा की 12 अक्टूबर अल सुबह कुछ युवकों ने चाकुओं से घायल कर और गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने इससे पहले वार्ड 63 पुरानी शुगरमिल के पास रहने वाले गौतम कुमार, मनोज उर्फ मन्नू, अभिषेक उर्फ छोटू, शिवा उर्फ काकू,बंटी और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल इंदिरा चौक के पास गली नंबर पांच, वार्ड 64 का रहने वाला आकाश कुमार (28) पुत्र ईश्वरचंद घटना के बाद से फरार था। उसकी तलाशी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।


