
हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद था फरार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के लखूवाली पुलिस ने की है। दरअसल, 31 अक्टूबर को गुलास हुसैन ने पर्चा बयान देते हुए बताया था कि वह नमाज पढ़कर बाहर निकला था। इसी दौरान उसका पुरानी व्यापार का साथी यारू आया। जिसके साथ मो.अहमद उर्फ लाला,राजू,सत्तार खां,अकवाम हाथों में गण्डासी, कुल्हाड़ी लेकर ओर परिवादी को पकड़कर अब्दुल सत्तार के घर ले गए। जहां पर आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारें से हमला कर दिया था। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी कि एक नवम्बर को प्रार्थी की मौत हो गयी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रहमतउला उर्फ राजू,अब्दुल जबार उर्फ यारू,अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में जांच के दौरान आज मोहम्मद अहमद उर्फ लाला जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार किया है।


