भारतमाला सड़क पर फिर हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत

भारतमाला सड़क पर फिर हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर से होकर गुजर रही भारतमाला सड़क पर शुक्रवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर के बाद रास्ता भी जाम हो गया, जिसे पुलिस ने वापस शुरू करवाया। हादसा कालू पुलिस थाना क्षेत्र के सहजरासर गांव के पास शनिवार दोपहर में हुआ। सूचना पर कालू पुलिस और टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहु्ंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ड्राइवर के जेब में आधार कार्ड मिला। मृतक का नाम कालू बताया जा रहा है।दोनों ट्रक बीकानेर की तरफ से श्रीगंगानगर जा रहे थे। दरअसल, भारतमाला सड़क पर एक तरफ ही वाहन जाते हैं। ऐसे में आमतौर पर आमने-सामने की टक्कर के बजाय पीछे से टक्कर की घटना हो रही है। शुक्रवार को भी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आए ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में रखा सामान भी उछलकर सड़क पर फैल गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |