
वनवासी कल्याण परिषद की वार्षिक संगोष्ठी 7 जनवरी को






वनवासी कल्याण परिषद की वार्षिक संगोष्ठी 7 जनवरी को
वनवासी कल्याण परिषद की बीकानेर महानगर इकाई द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की महानगर इकाई की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इसमें अनेक निर्णय लिए गए जिसके अंतर्गत बीकानेर नगर में जनजाति बस्ती में एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने एवं 7 जनवरी को एक विशाल संगोष्ठी वनवासी सेवार्थ समागम के आयोजन को सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन में होगा। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भगवान सहाय अखिल भारतीय नगरीय संपर्क प्रमुख, वनवासी कल्याण आश्रम रहेंगे। बैठक में परिषद के संरक्षक तौला राम लाट, सुभाष मित्तल के सानिध्य में अध्यक्ष सुशील बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्य बसन्त कुमार, अश्विनी कुमार घई, आनन्द सिंह चौहान, रमेश गोयल, संजय सेठिया, सुधा आचार्य, ओम नायक, राम गोपाल बिन्नानी एवं राजेन्द्र शर्मा ने भाग लिया।


