लव फन लर्न स्कूल में लगा वार्षिक विज्ञान मेला - Khulasa Online लव फन लर्न स्कूल में लगा वार्षिक विज्ञान मेला - Khulasa Online

लव फन लर्न स्कूल में लगा वार्षिक विज्ञान मेला

 बीकानेर। लव फन लर्न स्कूल में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विज्ञान के साथ साथ, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और गणित के विभिन्न मॉडल बनाए और उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के चैयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा एसडीएम मैडम स्वाति गुप्ता, अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद रथ, डीसीबी बैंक के बिजनेस यूनिट हेड, ऑल इंडिया एग्री एंड इनक्लूसिव बैंकिंग, विशिष्ट अतिथिगण श्री सुरेश कुमार जी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा, श्री किशोर कुमार, डीसीबी बैंक, ब्रांच बैंकिंग के जोनल हेड, श्री राहुल शर्मा, डीसीबी बैंक, ब्रांच बैंकिंग के क्लस्टर हेड, श्री सुरेन्द्र रावत, डीसीबी बैंक, नोखा ब्रांच मैनेजर, श्री किशन लाल संचेती और श्री आस्करण भट्टड़ थे । सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम स्कूल परिसर में लगे विज्ञान मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया और माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित व माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अध्यापको और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की। बच्चों ने लेज़र सिक्योरिटी अलार्म, प्रोजेक्टर, पेरिस्कोप, विंड मिल के द्वारा इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन, इलेक्ट्रिक भूकंप बजर अलार्म, मानव पाचन तंत्र, मानव श्वसन प्रणाली, मानव हृदय, जल चक्र परियोजना , सौर ऊर्जा सिंचाई प्रणाली, ड्रिप सिंचाई मॉडल, दूध के साथ बेकिंग सोडा, लाल मिर्च पाउडर के साथ लाल ईंट पाउडर मिलावट का पता लगाना, डिजिटल और पारंपरिक मार्केटिंग, भारतीय अर्थव्यवस्था की यात्रा, छोटे और बड़े पैमाने के उद्योग जैसे आकर्षक मॉडल बनाए। इनके बारे में स्थानीय लोगों और विद्यालय के बच्चों ने जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। कार्यक्रम प्रभारी अशोक ठाकवानी ने वैज्ञानिक महत्व पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान के बिना जीवन निस्सार प्रतीत होता है। साथ ही कहा कि इन कार्यक्रमों का आयोजन विज्ञान विषय को रोचक बनाने और बच्चों को खेल-खेल में गणित और विज्ञान की जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने बच्चों के बनाए गए मॉडलों को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक रुचि पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन करवाने बहुत जरूरी है। विद्यालय के चैयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि समस्त स्टाफ ने विज्ञान मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि लव फन लर्न स्कूल में विद्यार्थियों ने साइंस मेले के जरिए अपनी वैज्ञानिक सोच को बखूबी पेश किया है। सभी मॉडलों में से मेहमानों ने गुणवत्ता के आधार पर विजेता घोषित किए। विजेताओ में दिया बाहेती, पुलक बजाज, आशीष चाण्डक, गौरव छाजेड़, गिरिशा करवा, निधि सोनी, लक्षिता झंवर, प्रिया लाहोटी, तनुश्री बजाज आदि चुने गए। सभी प्रतिभागियों को डीसीबी बैंक के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए व विजेताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिए गए। इस के साथ ही कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को डीसीबी बैंक के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। डीसीबी बैंक के द्वारा स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह को धन्यवाद स्वरुप मोमेंटो भेंट किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26