Gold Silver

हीट थीम पर मनाया गया वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वल्लभ गार्डन स्थित संस्कार प्ले एवं पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस हिट थीम ( होनेस्टी, इंटीग्रिटी , ट्रस्ट) पर मनाया गया। जिसमे महापौर सुशीला काँवर राजपुरोहित मुख्य अतिथि, दीपक अग्रवाल डायरेक्टर बीकाजी ग्रुप गेस्ट ऑफ़ ऑनर ,विशिष्ट अतिथि श्वेता अग्रवाल व विक्रम सिंह राजपुरोहित रहे । कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र रंगमंच में हुआ। जहां पर दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विद्यालय की प्रिंसिपल कविता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। जिसमे विद्यालय और विद्यार्थियों की समस्त उपलब्धियों की जानकारी दी गई। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पर आधारित फैशन शो ने सबका मान मोह लिया। मुख्य आकर्षण हिट थीम पर आधारित 1 घंटे से अधिक समय की स्किट रही जिस्मे 250 से अधिक विद्यार्थियों ने अभिनय किया।

 

 

महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार स्कूल उनके लिए परिवार जैसा है और संस्कार जो संस्कार अपने बच्चों को दे रहा है उसका कोई मुकाबला नहीं है। उनके द्वारा विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को सम्मान पत्र और मेडल दिये गये ।दीपक अग्रवाल ने कहा इतने छोटे बच्चों को इस तरह की परफॉरमेंस करते देखना अपने आप में कबीले तारीफ़ है। आने वाले समय में बीकानेर एजुकेशन में और ऊँची उपलब्धि करे ऐसे मनोकामन है । उनके द्वारा आयोजन में सपोर्ट करने वाले नीरज शर्मा, विवेक कुमार और डीजे तोमर का सम्मान कराया गया । डायरेक्टर अनिरुद्ध गोयल ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया एवं उन्होंने सभी आगंतुकों और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में बच्चो के साथ अभिवाको ने भी बहुत हूटिंग व डांस करा। कार्यक्रम का संचलन यातिका ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मयूर गिदवानी व पूर्वी पारिख ने दिया ततपश्चात फायर शो और ग्रैंड फिनाले के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Join Whatsapp 26