अंडर-19 स्कूल नेशनल टीम की घोषणा, राजपुरोहित को बनाया कप्तान

अंडर-19 स्कूल नेशनल टीम की घोषणा, राजपुरोहित को बनाया कप्तान

खुलासा न्यूज बीकानेर। अंडर-19 स्कूल नेशनल टीम की घोषणा आज स्थानीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान पर हुई। टीम पिछले सात दिवसीय कैंप के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लिए रवाना होगी। टीम मैनेजर आशीष दुबे ने बताया की यशवर्धन राजपुरोहित को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल अजयपाल सिंह शेखावत, कोच मोहम्मद रफीक चौहान, टीम कोच सलीम मोहम्मद, शंभू कुमार रंगा, स्वरूपानंद किराडू, जय प्रकाश रंगा,बीकानेर फुटबॉल क्लब के भैरूरतन ओझा, कोच देवेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहे। टीम &प्त8211; यशवर्धन राजपुरोहित (कप्तान),अक्षय (गोलकीपर), नगेंद्र सिंह भाटी (गोलकीपर), धर्मपाल, विशाल, मो. कैफ, संजय, हर्ष राठी, आशीष, अमित, तिलक, गोविन्द, जगमिंथम, मानवेंद्र सिंह राजवी, मंथन रंगा, दिव्यांश, सिद्धार्थ, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |