भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात के मंडल अध्यक्षों की घोषणा , 20 नए चहेरे !

भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात के मंडल अध्यक्षों की घोषणा , 20 नए चहेरे !

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात ने अपने सभी 22 मंडलों की घोषणा कर दी है । प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना के निर्देश पर जिला अध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ ने आज घोषणा की है। जिला महामंत्री मदन दास स्वामी ने बताया की रूणिया बास से श्री राम गोदारा, नापासर से हनुमान गिरी ,कालू से गणेश नाथ योगी ,महाजन से ओम सोनी ,लूनकरनसर से ओम प्रकाश लिम्मा , श्री डूंगरगढ़ शहर से ओम प्रकाश सुनार ,देहात से सावंत नाथ सिद्ध , मोमासर से धनराज सोनी, बापेऊ से मुकना राम , नोखा शहर गणपत सोनी ,देहात से राजुनाथ सिद्ध , जांगलु से राधेश्याम छिपा ,पांचू से कमल गोयल , देशनोक से आवडदान चारण ,पलाना से नंदलाल गहलोत ,कोलायत से मोहन रायका ,बज्जू से सूर्यवीर सिंह चौधरी ,बरसलपुर से रामपाल धतरवाल ,पुगल से शंकर सुथार ,खाजूवाला रणजीत मोजका , छतरगढ़ से दलीप स्वामी , बीछवाल से जगदीश माकड़ को जिम्मेवारी दी गई हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |