
देश की इन तीन सख्सियतों को भारत रत्न देने की घोषणा







देश की इन तीन सख्सियतों को भारत रत्न देने की घोषणा
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान ऐलान एक बार फिर किया है. केन्द्र सरकार द्वारा अब तक 5 शख्सियतों को भारत रत्न देने की घोषणा हो चुकी है. इस लिस्ट में 2 देश के पूर्व प्रधानमंत्री हैं और एक पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री का नाम शामिल है. इसमें एक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कृषि वैज्ञानिक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत रत्न सम्मान के लिए 3 नामों का ऐलान किया है.
1- पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि चरण सिंह को भारत रत्न देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.
2- पूर्व पीएम पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
3- कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.


