बीकानेर टेक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

बीकानेर टेक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर टेक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के हर 2 साल बाद होने वाले चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हर दो साल बाद इस एसोसिएशन केअध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव होता है। कोरोना काल के चलते इस बार चुनाव पांच चरणों में होंगे, मतदान 28 अगस्त को होगा।
एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि चुनाव के लिए एडवोकेट बिशन सिंह राजपुरोहित कि अध्यक्षता में 3 सदस्यों की चुनाव संचालन कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमे एडवोकेट इमीचन्द पूनिया एवं सी ए राकेश जाखड़ को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। चुनाव को 5 चरणों में विभक्त किया गया है। प्रथम चरण में 20 व 21 अगस्त को 12:00 से 2:30 के मध्य नामांकन दाखिल किया जाएगा। द्वितीय चरण में 24 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकेगा । नामांकन और नाम वापसी चुनाव कमेटी के अध्यक्ष के कार्यालय में किया जा सकेगा। तृतीय चरण में 25 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चतुर्थ चरण में यदि आवश्यकता हुई तो 28 अगस्त को रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिला उद्योग संघ के कार्यालय में चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |