Gold Silver

भाजपा जूनागढ़ मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा, विकास पंवार और आदित्य सिंह भाटी सहित इनको जिम्मेदारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार शहर जिलाध्याक्ष सुमन छाजेड़ की सहमति से जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष देवरूप सिंह मौजास ने मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें उपाध्यक्ष विकास पंवार, गणेश सोनी, हेमंत कछावा, शंकरलाल तंवर, रमेश सियोता, चांद शेखावत, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद देवड़ा,आदित्य सिंह भाटी, मंत्री राधा खत्री, लवेश मेहरा, विजय सिंह भाटी, शोभा सारस्वत, वीरेंद्र राजगुरु, ओमप्रकाश भाटी, कोषाध्यक्ष यशपाल गहलोत, मीडिया संयोजक संदीप भोजक, आईटी सेल मुकेश भाटी, सोशल मीडिया जयशंकर रील के साथ मंडल कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की गई है।

Join Whatsapp 26