
प्रदेश के इस जिले में 2 सप्ताह के लॉकडाउन की हुई घोषणा, बीकानेर में प्रशासन के फूले हाथ-पांव, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अलवर जिले के भिवाड़ी में 2 सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा हुई है। अलवर में लगातार तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। जरूरी सेवाओं, रसद , चिकित्सा में दी भी छूट दी गई हे। तिजारा उपखण्ड अधिकारी ने यह आदेश जारी किए हे। समस्त नगर परिषद क्षेत्र में यह प्रभावी लॉकडाउन रहेगा। 5 अगस्त सुबह 4 बजे से 18 अगस्त तक आदेश प्रभावी रहेंगे।
बीकानेर में बढ़ रहा है कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन के गंभीर प्रयासों के बावजूद भी कोरोना की चैन नहीं टूट पा रही है।
बीकानेर में 5 और पॉजीटिव, आज के अब तक 24
इन क्षेत्रों से हैं अभी सामने आए 5 कोरोना पॉजीटिव
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी रिपोर्ट हुए कोरोना पॉजीटिव में से जेएनवी कॉलोनी, नोखा रोड, धोबी तलाई व बीएसफ कैंपस से है।
इन क्षेत्रों से हैं पहले जारी हुए 5 पॉजीटिव
बीकानेर छावनी, पुरानी गिन्नाणी, गुजर बस्ती, गोलछा चौक क्षेत्र से है।
इन इलाकों से पहले जारी हुए 14 पॉजीटिव
मुक्ताप्रसाद नगर, सुभाषपुरा, रामपुरा बस्ती, सुथारों की बड़ी गुवाड़, ललाणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट, पाबूबारी, ब्रह्मपुरी चौक, बिस्सों का चौक, गीता रामायण पाठशाला के पास, आकाशनंदी बारह गुवाड़ चौक क्षेत्र से है।


