व्यापारी वर्ग के साथ हो रही घटनाओं पर लगे अंकुश-राठी

व्यापारी वर्ग के साथ हो रही घटनाओं पर लगे अंकुश-राठी

 

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला बीकानेर इकाई द्वारा शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वैश्य वर्ग के व्यापारियों पर हो रहे हमलों की रोकथाम और बुधवार रात सीताराम अग्रवाल के साथ हुई घटना का ज़िक्र किया और पूर्व में भी घटनाओं के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष जुगल राठी ने घटनाओं पर अंकुश लागने की मांग की। सुशील बंसल ने कहा कि व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। इससे निजात दिलाना जरूरी है। जिला महामंत्री विजय बाफना ने पुरानी घटनाओं पर कोई ठोस कार्यवाही ना होने और घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर रोष जताया इस दौरान संरक्षक एड. नरेंद्र अग्रवाल , उपाध्यक्ष दिनेश महात्मा श्री भगवान अग्रवाल पवन कुमार अग्रवाल, तुलसीदास अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और एड. बसंत आचार्य विकास आदि साथ रहे।
विजय बाफना
जिला महामंत्री अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन , बीकानेर 9460618139

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |