अनूठी पहल : हाईवे पर घूमने वाले पशुओं को पहनाए रिफ्लेक्टर बैंड, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

अनूठी पहल : हाईवे पर घूमने वाले पशुओं को पहनाए रिफ्लेक्टर बैंड, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

खुलासा न्यूज बीकानेर। आवारा पशुओं की वजह से आए दिन सड़कों पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए सारथी फाउंडेशन और आपणी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक नई मुहिम शुरू की है। दोनों संस्थाओं की टीमों ने हाईवे पर घूमने वाले दर्जनों पशुओं को रिफ्लेक्टर बैंड पहनाए, ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही ये पशु नजर आ सकें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। सारथी फाउंडेशन के अध्यक्ष रामस्वरूप कुकणा ने बताया कि बीकानेर सहित पूरे जिले में आवारा पशुओं के चलते कई बार गंभीर हादसे हो जाते हैं। “हमारी टीम लगातार इस दिशा में काम कर रही है। पशुओं को रिफ्लेक्टर बैंड पहनाकर हम सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना चाहते हैं।”

आपणी फाउंडेशन के अध्यक्ष दयाराम कुकणा के अनुसार, रिफ्लेक्टर बैंड रात्रि में हेडलाइट की रोशनी में चमक उठते हैं और दूर से ही दिखाई देने लगते हैं। इससे वाहन चालक समय पर सावधान हो जाते हैं और हादसे टल जाते हैं।
मौके पर बीकानेर जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि और जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर जी ने कार्य की प्रशंसा की और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। संस्थाओं ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे सामाजिक अभियानों में आगे आकर योगदान दें, ताकि शहर और हाईवे सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। “मिशन के तहत अभी तक 100 से अधिक पशुओं को रिफ्लेक्टर बैंड लगाए जा चुके हैं। इस अभियान को जल्द ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।” टीम में मुन्नीराम, सुन्दर लाल मंडा, राधेश्याम, अशोक, देवेन्द्र, और अनिल जाखड़ शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |