
वेतन न मिलने से नाराज कार्मिक करेंगे आन्दोलन






बीकानेर। पिछले दो महिनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज ईसीबी कॉलेज के कार्मिकों ने मंगलवार को प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भांभू को ज्ञापन सौंपा। अशैक्षणिक कर्मचारी संगठन अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अध्यक्ष संतोष पुरोहित की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि वेतन नहीं मिलने से अल्पवेतनभोगी कार्मिकों की आर्थिक अभाव के कारण सामाजिक और पारिवारिक परिस्थितियां डगमगा गई है। साथ ही कार्मिक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त भी हो रहे है। प्रतिनिधिमंडल ने जल्द वेतन नहीं मिलने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी है। पुरोहित ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कार्मिक बुधवार को कार्य बहिष्कार तथा गुरूवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शिष्टमंडल में दिनेश पारीक,अशोक व्यास,सुरेन्द्र जाखड़,मदन हर्ष,मदन किराडू,चन्द्रशेखर व्यास,जितेन्द्र छींपा,अमित सिंह,नरेन्द्र व्यास,देवेन्द्र लोहिया,अरविन्द पुरोहित सहित अनेक कार्मिक शामिल रहे।


