
बेटी की शादी तोडऩे से नाराज रिश्तेदारों ने बुजुर्ग के नाक और कान काटे






बाड़मेर। राजस्थान में एक बार फिर से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे बाड़मेर जिले में करीब एक दर्जन बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर कातिलाना हमला कर उसके नाक और कान काट लिये. बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग के बेटी की शादी तोडऩे को लेकर सामने वाले पक्ष ने रंजिश रखना शुरू कर दिया था. उसके चलते ही इस बुजुर्ग के कान और नाक काट लिये गये.
पुलिस के अनुसार वारदात बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के आदर्श सोनड़ी गांव में हुई. आदर्श सोनड़ी निवासी बुजुर्ग सुखराम विश्नोई रात को अपने घर जा रहा था. इस दौरान गाड़ी में सवार होकर आये 10-12 बदमाशों ने सुखराम पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बाद में सुखराम के नाक और कान काट लिए. उसका दाहिना पैर भी तोड़ दिया. सुखराम पर हमले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लहूलूहान हालात में सेड़वा हॉस्पिटल लेकर गये. वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सुखराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर सुखराम को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. अब जोधपुर में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।
बेटी की शादी तोडऩे से नाराज रिश्तेदारों की करतूत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुखराम की बेटी की शादी 5-7 साल पहले गुड़ामालानी इलाके में की हुई थी. लेकिन बाद में अनबन के चलते वह शादी टूट गई. उसके बाद बुजुर्ग ने अपनी बेटी की शादी कहीं और करवा दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब रिश्ता टूटा तो समाज की ओर से उनमें आपसी समझाइस के भी प्रयास हुये. लेकिन सुखराम नहीं माना. इससे पहले वाले रिश्तेदारों की नाराजगी बढ़ गई. उसके बाद स्थानीय ग्रामीण भी सुखराम के परिवार से नाराजगी रखने लग गए. इससे नाराज होकर पहले के रिश्तेदारों ने बदमाशों के साथ मिलकर सुखराम पर हमला कर दिया.


