
स्टाफ की कमी से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोखमपुरा स्कूल पर की तालाबंदी,






महेश देरासरी,
महाजन। समीपवर्ती मोखमपुरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से स्टाफ व सुविधाओं का अभाव होने से परेशान अभिभावकों व ग्रामीणों ने को विद्यालय पर ताला लगा दिया व विद्यार्थियों सहित विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर महाजन से उपतहसीलदार मदन सिंह यादव व लूणकरणसर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पडिहार मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से स्टाफ की कमी होने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। विद्यालय में पाठ्यक्रम अधूरा होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में है। स्कूल में स्टाफ की मांग को लेकर कुछ माहपूर्व भी तालाबंदी की गई थी। तब विभागीय अधिकारियों ने जल्दी ही स्टाफ लगाकर व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया था। परंतु आज तक स्टाफ नहीं लगाने से हालात खस्ता बन गए है। विद्यालय में पढऩे वाले सैकड़ों ग्रामीण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। दो-तीन पूर्व ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर तालाबंदी की चेतावनी भी दी थी। लेकिन किसी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर परेशान ग्रामीण सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे व गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीण व जनप्रतिनिधि विद्यार्थियों सहित विद्यालय के आगे धरने पर बैठ गए। तालाबंदी की जानकारी मिलने पर महाजन से उपतहसीलदार मदन सिंह यादव व लूणकरणसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पडिहार मौके पर पहुंचे। इस दौरान सरपंच रामस्वरूप बिरट, रूघाराम गोदारा, विनोद शर्मा, दानगर, ओमप्रकाश गोदारा, रूघाराम नाई, मांगीलाल गोदारा आदि ने अधिकारियों से वार्ता कर स्टाफ नहीं लगाने तक तालाबंदी वाद्व धरना जारी रखने की बात कही। आखिर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पडिहार ने शिक्षण व्यवस्था के तहत चार शिक्षक तुरंत प्रभाव से लगाने के आदेश जारी किए तब ग्रामीण माने व तालाबंदी खत्म कर धरना उठा लिया। उपरहसीलदार यादव ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश कर चार शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर व्यवस्था सुचारू करवाई गई है।


