
हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से नाराज लोगों ने सीओ को निलंबित करने की मांग की






हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने से नाराज लोगों ने सीओ को निलंबित करने की मांग की
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पुंदलसर गांव में संतोष नायक की हुई हत्या के मामले में आरोपियों को गिरतार करने की मांग को लेकर परिजनों व समाज के लोगों ने सोमवार को एसपी ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट के सामने सडक़ पर जाम लगा दिया, इसके चलते यातायात को डायवर्ट करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व सरपंच चाडवास विमल जेदिया एवं सोशल एक्टिविस्ट महेन्द्र मेधवाल के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संया में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरतार नहीं कर पाई है। पुलिस ने महज एक जने को गिरतार कर ख़ानापूर्ति की है। जबकि छह हत्यारे खुलेआम घुम रहे है। उन्हें राजनीतिक दबाव के चलते नहीं पकड़ा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही शेष हत्यारों की गिरतारी की मांग की। इसके अलावा सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सस्पेंड करने और मृतक की पत्नी व बच्चों को उचित मुआवजा दिलवाया जाने की मांग भी की गई। मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
अधिकारियों से मिले, ज्ञापन सौंपा
करीब दो-ढाई घंटे तक कलेक्ट्रेेट पर प्रदर्शन करने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें अलग-अलग ज्ञापन देकर हत्या के आरोपियों को गिरतार करने की गुहार लगाई।
प्रदर्शन में यह हुए शामिल
प्रदर्शन में अशोक कोलासर, सीताराम नायक, केशरीचंद, मदनलाल, मांगीलाल, रामेश्वरलाल, रेवंतराम, चेतनराम, पूजा नायक, सुशीला मेघवाल, सुनीता रेगर, संतोष वाल्मीकि, छोटू नायक सहित अनेक महिला-पुरुष शामिल हुए।


