गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हडक़ंप

गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हडक़ंप

गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हडक़ंप
फतेहपुर । सीकरी क्षेत्र में युवती से शादी न हो पाने से नाराज़ एक युवक ने बदले की आग में उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने पीडि़त को फ़ोन करके बुलाया और फिर तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, हंसपुरा गांव के निवासी चांद मोहम्मद पुत्र बत्तू का विवाह पिछले महीने दिसंबर में कुकरा सहपऊ, धौलपुर राजस्थान की रहने वाली युवती मुस्तान से हुआ था। शनिवार दोपहर को चांद अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर आया था। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसे एक फ़ोन आया, जिसके बाद वह फ़ोन करने वाले से मिलने के लिए नहर पुलिया पर गया।
बताया जा रहा है कि फ़ोन करके बुलाने वाले युवकों का चांद मोहम्मद से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तमंचे से फायर कर दिया। गोली चांद के हाथ में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
शेखावाटी में भीषण सडक़ हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांद की पत्नी का शादी से पहले सिरौली में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। बताया जा रहा है कि इरफान नाम का युवक उसे पसंद करता था और उसकी शादी चांद से हो जाने के कारण वह नाराज़ था।

Join Whatsapp 26