बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संतों के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संतों के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दु सन्तों के नेतृत्व में सर्व हिंदु समाज के संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली में विविध संगठनों के पदाधिकारियों, जागरूक सदस्यों सहित हजारों की संख्या में मातृशक्ति व हिन्दुसंगठनो के कार्यकर्ताओं मौजूद रहें। यह रैली प्रात: 11 बजे गांधी पार्क बीकानेर से जिलाधीश कार्यालय तक हो रही बारिश की परवाह न करते हुए रैली के रूप में पहुँच कर देश के राष्ट्रपति के नाम झापन दिया। रेली में शिवबाडी के पीठाधीश्वर पूज्य महन्त विमर्शानन्द जी महाराज, रामझरोखा कैलासधाम आश्रम के पीठाधीश्वर सरजुदास जी महात्यागी, महन्त वसुन्धरा बहुमुखी, महन्त श्रीनिवासन, केदारनाथ गुफा के महन्त ओमकारनाथ ,सन्कर्षणप्रिय दास के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मातृशक्ति व बन्धु सम्मिलित होकर बांग्लादेश में हिन्दु मन्दिर- मठों, मातृशक्ति व बन्धुओं पर हो रहे अत्याचार-लूटमार को रोकने हेतु रैली निकाल कर अपना आक्रोश प्रकट किया और राष्ट्रपति महोदया के नाम एक झापन जिलाधीश महोदय को दिया गया। रैली के माध्यम से सर्वजातीय हिन्दु संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मातृशक्ति सहित पहुँचकर मौन रखते हुए अनुशासित रूप से रैली में सम्मिलित होकर अपना रोष प्रकट किया कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं व ग़ैर मुस्लिम मतावलंबियो पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, माताओं-बहनों के साथ दुराचार, उनके जानमाल और आस्था केन्द्रों को नष्ट-भ्रष्ट करने का कार्य कट्टरपंथी ताक़तों द्वारा किया जा रहा है । यह हम सभी भारतीयों के लिए भी चिंताजनक है। इस कारण वहाँ की अंतरिम सरकार से भारत सरकार को वार्ता व अन्य आवश्यक कूटनीतिक संवाद-संपर्क करके समाधान की अपील की गई। इस प्रकार से अमानवीय अत्याचारों को रुकवाने, आतंकी तत्वों के नकेल कसवाने व पीडि़त समाज के जानमाल की रक्षा करने की माँग के लिए ही जिलाधीश बीकानेर कार्यालय के सामने आज मौन प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |