
कांग्रेस में नाराजगी बढ़ी : 6 MLA खुलकर सामने आए






गहलोत और पायलट खेमे में कलह टालने के लिए लंबे समय तक मंत्रिमंडल फेरबदल नहीं किया गया। अब फेरबदल के बाद भी विवाद और विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आधा दर्जन विधायक तो नाराजगी जता चुके हैं, राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में कुछ फिलहाल चुप हैं।
जैसे ही ससंदीय सचिव और राजनीतिक नियुक्तियों का काम पूरा होगा, वंचित विधायक खुलकर बोल सकते हैं। एससी के 4 और एसटी के 5 मंत्री बनाए जाने के बावजूद इन वर्गों के वरिष्ठ विधायक नाराज हैं। बसपा से कांग्रेस में आने वाले 6 में से 4 विधायक भी नाराज हैं।
गहलोत-पायलट खेमों के बीच खटास बरकरार
मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद भी गहलोत और पायलट कैंप के बीच खटास कम नहीं हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सात दिन में दो बार पायलट कैंप की बगावत पर निशाना साध चुके हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में पायलट कैंप के मंत्रियों पर नाम लेकर बगावत के तंज कसे तो मंत्री मुरारीलाल मीणा ने भी सामने जवाब दे दिया। सचिन पायलट भी नाम लिए बिना तंज कस चुके हैं।


