Gold Silver

शनिवार व रविवार को भी इस सरकारी कार्यालय खुला रखने के आदेश से कर्मचारियों में उपजा रोष, जाने क्या है पूरा मामला

शनिवार व रविवार को भी इस सरकारी कार्यालय खुला रखने के आदेश से कर्मचारियों में उपजा रोष, जाने क्या है पूरा मामला
खुलासा न्यूज़। 
राजस्थान पंजीयन और मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक पीयूष सांवरिया की ओर से बुधवार को जारी एक सर्कुलर से कर्मचारियों में रोष उपज गया है। असल में, इस सर्कुलर में कहा गया है कि आमजन की सुविधा के लिए समस्त पूर्ण कालिक उप पंजीयन कार्यालय आगामी आदेश तक हर शनिवार और रविवार को सामान्य कार्य दिवस के समान खुले रहेंगे। इस आदेश से आम जनता को सुविधा होगी। वहीं, इस आदेश के बाद कर्मचारियों में रोष बढ़ गया है। कर्मचारियों का कहना है कि सात दिन कार्यालय खुले रहेंगे तो फिर वे अपने परिवारों को समय नहीं दे पाएंगे। इससे कार्मिकों में काम को लेकर तनाव भी बढ़ेगा। इन राजकीय अवकाशों में दस्तावेजों के पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित कार्य एवं अन्य समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे।

Join Whatsapp 26