बीकानेर- किसानों में आक्रोश, बुलाई महापंचायत - Khulasa Online बीकानेर- किसानों में आक्रोश, बुलाई महापंचायत - Khulasa Online

बीकानेर- किसानों में आक्रोश, बुलाई महापंचायत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारतमाला NH 754K किसान संघर्ष समिति की मीटिंग बिश्नोई धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता रासिसर सरपंच भैरुलाल मण्डा ने की मिटिंग में बीकानेर जिले के 41 गांवो के प्रतिनिधि शामिल हुये जिसमें पंचायत समिति पांचू के प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछीया भी शामिल हुये चर्चा के दोरान यह तय हुआ कि 13 सितम्बर को पून: किसान महापंचायत बुलाने का ऐलान किया गया क्योंकि जिला कलेक्टर महोदय ने संघर्ष समिति से 10 रोज होने के बाद भी कोई वार्तालाप नहीं कि है । आज की मिटिंग में विधायक गिरधारी महिया के नेतृत्व मे पुनः जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया वार्तालाप करने के बाद किसान महापंचायत में शामिल होने का ऐलान किया है ।  ईसी क्रम में भारतमाला जहाँ से गुजर रहि है वहाँ के किसानों ने कहा कि हम भी महापंचायत में शामिल होंगें जिसमें हरियाणा के किसान हितैषी सुप्रीम कोर्ट के वक्ता एडवोकेट रमेस जी दलाल किसानों को सम्भोदित करेंगे ।  संघर्ष समिति के साथियों ने सभा में अपने अपने विचार रखे । जिसमें हंसराज जाखङ ,राजाराम सिगङ ,रामकिसन सारस्वत अरूण आहुजा, भागिरथ जाखङ, जयनारायण गोरछीया, भागिरथ जाखङ, रामगोपाल मूण्ड, मनीराम जाखङ, छोगाराम तर्ड, प्रभूराम मूण्ड राणीसर व अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव जेठाराम लाखूसर भी शामिल हुये जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा समय रहते अगर बाजार भाव से चार गुणा मुआवजा अगर किसानों को नहीं दिया तो अनिश्चतकालीन धरना जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दिया जायेगा ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26