Gold Silver

अग्रवाल चेतना समिति के सुशील बंसल बने अध्यक्ष तो देवड़ा बने मंत्री

खुलासा न्यूज़ बीकानेर।अग्रवाल समाज चेतना समिति की स्थगन आम सभा दिनांक 4 जून 2023 को अग्रवाल भवन व्यास कॉलोनी में आहूत हुई इस आमसभा में समिति के पदाधिकारियों का चयन समिति के मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों तोलाराम लाठ, नरेश मित्तल,अनंतवीर जैन, अशोक अग्रवाल, सुरेश मित्तल व मेघनाथ सिंघल के नेतृत्व में पदाधिकारियों का निर्वाचन करवाया गया जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष :सुशील बंसल
उपाध्यक्ष :संतोष कुमार गुप्ता
मंत्री :प्रमोद कुमार देवड़ा
कोषाध्यक्ष: मनमोहन अग्रवाल
उपमंत्री :श्याम गुप्ता

Join Whatsapp 26