Gold Silver

आईजीएनपी खेलकूद आयोजन का समापन हुए पुरस्कार वितरण। देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में आज गणतंत्र दिवस  और खेलकुद के पांचवें दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ । आज फाइनल मुकाबले  रावतसर वर्सेस कोलायत लिफ्ट के बीच   खेला गया। जिसमें कोलायत लिफ्ट विजेता रही । खेल कूद अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी ने बताया टूर्नामेंट के समापन समारोह में  मुख्य अभियंता असीम मारकंडे , प्रदीप रस्तोगी अतिरिक्त मुख्य श्रीमान राकेश अतिरिक्त मुख्य अभियंता , राजपाल अतिरिक्त मुख्य अभियंता सरक्षक, विवेक गोयल अधीक्षण अभियंता, सुनील कटारिया अधीक्षण अभियंता , गोविंद सिंहा  राठौड़ अधिशासी अभियंता,  दीपांकर शर्मा,  अशोक बढ़जातीय अधिशासी अभियंता ,इमरान खान सहायअभियंता, भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमान कमल अनुरागी वहां मौजूद रहे और महिला खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजक जिला अध्यक्ष भामस कृष्णा कंवर भी मौजूद रही। सभी अधिकारियों ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के हौसला अफजाई की और सफलता पूर्व आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रसंसा की साथ ही सब को ये भी कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलना या व्यायाम करना बहुत जरूरी है ।तीन दिन हुए आयोजन में ये रहे विजेता महिला रस्साकसी, चम्चम दौड, मैजिक चेयर, दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिता हुई। जिसमें रस्साकसी में कृष्णा 11 (नई बिल्ड़िंग) वीजेता रही । महिला दौड़ में नाजिया जोईया, आरती, तमन्ना, प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही तो वहीं म्यूजिकल चैयर में वर्षा व तमन्ना संयुक्त विजेता रही। चम्मच दौड़ में मेघना, आकांक्षा व ख्याति प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। हरिनारायण सेवक केरम प्रतियोगिता के विजेता रहे ।

 

Join Whatsapp 26