
आनंदपाल की गैंग अब लॉरेंस के लिए कर रही है काम, लॉरेंस का भाई अनमोल और आनंदपाल का भाई विक्की गहरे दोस्त






धौलपुर। लॉरेंस विश्नोई गैंग इन दिनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस, फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम को जान से मारने की धमकी एवं आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल के परिवार से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगने से चर्चा में है। धौलपुर पुलिस की जांच में इस गैंग से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है। वह यह कि राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की गैंग भी लॉरेंस के लिए ही काम कर रही है। आनंदपाल का भाई विक्की और लॉरेंस का भाई अनमोल उर्फ जैक आपस में गहरे दोस्त हैं।
हाल ही धौलपुर में पकड़े गए लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों संदीप और दिनेश को फरारी काटने के लिए आनंदपाल के भाई विक्की ने ही अपने संपर्क सूत्र डकैत रामदत्त के पास राजाखेड़ा भिजवाया था। इन्हें शरण देने के आरोप में पुलिस ने डकैत रामदत्त को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। लॉरेंस विश्नोई खुद भी काफी समय तक भरतपुर की सेवर जेल में बंद रह चुका है। बाद में सुरक्षा कारणों से उसे शिफ्ट किया गया था।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से 150 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट और पेज बने हुए हैं। पुलिस का कहना है इनमें अधिकांश अकाउंट को उसके फॉलोवर्स मैनेज करते हैं। कॉलेज के दिनों में बनाए हुए संगठन सोपू के नाम से भी कई फेसबुक पेज हैं। लारेंस खुद को शहीद भगत सिंह का भक्त और क्रांतिकारी बताता है।
डकैत रामदत्त का बड़ा भाई शिवदत्त और आनंदपाल और भी रह चुके हैं गहरे दोस्त
राजाखेड़ा के गांव बसई घीयाराम निवासी डकैत रामदत्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि भरतपुर की सेवर जेल में बंद रहने के दौरान ही उसकी दोस्ती कुख्यात बदमाश आनंदपाल के भाई विक्की से हुई थी। फिर वे दोनों दोस्त बन गए। इससे पहले खुद बदमाश आनंदपाल और डकैत रामदत्त का बड़ा भाई शिवदत्त भी जेल में गहरे दोस्त रह चुके हैं। डकैत रामदत्त भी कुछ समय पहले तक आनंदपाल के भाई विक्की के साथ उसके गांव में ही रह रहा था। तभी उसे पता चला कि आनंदपाल का एक अन्य भाई चुनाव लडऩे की तैयारी में है। लेकिन, जैसे ही धौलपुर कोतवाली पुलिस की ओर से डकैत रामदत्त को हाजिर होने के लिए वारंट भेजा तो उसे विक्की ने कुछ दिन पहले ही वह राजाखेड़ा भेज दिया था।
आनंदपाल के भाई विक्की ने ही कराई थी डकैत रामदत्त से लॉरेस विश्नोई के भाई अनमोल की बात
गिरफ्तार डकैत रामदत्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब वह राजाखेड़ा में था तब उसके पास आनंदपाल के भाई विक्की का फोन आया था कि लारेंस का भाई अनमोल उसे फोन करेगा। इसके कुछ समय बाद ही अनमोल ने सिग्नल मैसेंजर एप से उसे फोन किया। बोला- वह अपने दो गुर्गों को भेज रहा। उन्हें शरण देनी है। इसके साथ ही उसने दोनों गुर्गे संदीप और दिनेश के फोटो भी भेज दिए।
रामदत्त के मौबाइल में भी डाउनलोड मिले कई एप
पुलिस को पूछताछ के दौरान डकैत रामदत्त के मोबाइल में कई मैसेंजर एप डाउनलोड मिले हैं। लेकिन, उसकी फोनबुक, कॉन्टैक्ट लिस्ट अथवा हिस्ट्री में उसके मोबाइल पर आने-जाने वाली कॉल अथवा नंबरों की डिटेल नहीं मिली है। जिसके आधार पर वह अन्य मुल्जिमों तक पहुंच सके। फिर भी धौलपुर पुलिस डकैत रामदत्त से पूछताछ के आधार पर लॉरेंस और आनंदपाल गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी है। इससे पहले लॉरेंस के गुर्गे संदीप औऱ दिनेश द्वारा भी मोबाइल मैसेंजर एप के जरिए ही एक-दूसरे से संपर्क करने का खुलासा हुआ था।


