
आनन्द कंवर नेशनल बैडमिंटन टीम में चयनित






बीकानेर. बीकानेर की शिक्षिका आनंद कंवर का राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम में चयन हुआ है। स्थानीय माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत राजकीय नत्थूसर बास स्कूल में कार्यरत आनन्द कंवर का चयन 24 से 30 मार्च तक पंचकूला में आयोजित हो रही अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक राजस्थान से महिला टीम के लिए 7 महिलाओं एवम पुरुष टीम के लिए 13 पुरुषों का चयन किया गया है। आनन्द कंवर बीकानेर से एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं जिनका नेशनल टीम में चयन हुआ है।


